कानपुर। ऑस्ट्रेलिया में पिछले 71 सालों से चला आ रहा जीत का सूखा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खत्म कर दिया। विराट ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज हराने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। विराट के लिए यह जीत वर्ल्ड कप से भी बड़ी है। इस बात का सबूत उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करके दिया। दरअसल विराट ने साथी खिलाड़ियों संग मैदान पर अनोखे स्टाईल में डांस किया।
जीत के बाद कोहली ने किया 'मेरे देश की धरती' गाने पर डांस,वीडियो हुआ वायरल
मैदान पर अनोखा डांस
सिडनी ग्राउंड पर विराट की डांस करते हुए तस्वीर भी सामने आई। इसमें उनका साथ दिया साथी खिलाड़ियों ने। सभी खिलाड़ियों को पता था कि यह जीत सबसे खास है इसलिए उसे यादगार बनाने के लिए खिलाड़ियों को स्पेशल करना ही था। बस फिर क्या टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर डांस करने लगे।

'मेरे देश की धरती' गाने पर थिरके कोहली
इंडियन प्लेयर्स का डांस सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा। होटल पहुंचने के बाद भी पांड्या से लेकर कोहली तक सभी ने डांस कर जश्न मनाया। भारत आर्मी ने इस डांस का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें आप देखेंगे कि विराट कोहली चर्चित देशभक्ति गीत 'मेरे देश की धरती' पर थिरकते नजर आ रहे। वहीं पांड्या अपने स्टाईल में डांस मूव कर रहे।
जीत के बाद कोहली ने किया 'मेरे देश की धरती' गाने पर डांस,वीडियो हुआ वायरल
केक काटकर मनाया जश्न
विराट सहित सभी खिलाड़ियों ने यहां केक भी काटा। वीडियो में आप देखेंगे कि केएल राहुल ने कोहली के चेहरे पर खूब केक लगाया। यही नहीं वहा मौजूद किकेट फैंस ने भी खूब इंज्वाॅय किया। विराट ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की पांचवीं टीम और एशिया की पहली टीम बन गई। भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा मात इंग्लैंड ने दी। अंग्रेजों ने यहां 13 बार टेस्ट सीरीज जीती। वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (चार), साउथ अफ्रीका (तीन) और न्यूजीलैंड ने एक बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की।

जानें भारत ने किस देश में कब जीती पहली टेस्ट सीरीज, कौन था विजेता भारतीय कप्तान

ये इकलौता देश जहां भारत को अभी भी जीतनी है टेस्ट सीरीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk