किसको कौन सा अवॉर्ड

सोमवार रात आयोजित समारोह में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन विराट कोहली को सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जबकि भारत की तरफ से सबसे कम टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्िवन को 2013-14 के लिए इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला. बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर, जबकि रणजी ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक के सदस्य रॉबिन उथप्पा को डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया.

मैक्सवेल हैं पॉपुलर च्वाइस

विराट कोहली ने 2011-12 में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था. भारत के अंडर-19 क्रिकेटर विजय जोल को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर जबकि अपने जमाने के धाकड़ विकेटकीपर और 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सैयद किरमानी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. किरमानी ने अपने करियर में 88 टेस्ट और 49 वनडे खेले. ऑस्ट्रेलिया को एशेज दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. वहीं उन्हीं की टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को पॉपुलर च्वाइस पुरस्कार जबकि बांग्लादेश के फॉर्मर कैप्टन शाकिब अल हसन को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला.

छोटी सी उम्र में दूसरी बार

सिएट क्रिकेट रेटिंग के मुख्य निर्णायक और फॉर्मर भारतीय कैप्टन सुनील गावस्कर ने कहा, "यह देखकर अच्छा लगा कि एक भारतीय (कोहली) ने फिर से मुख्य पुरस्कार जीता. उसने इस छोटी सी उम्र में दूसरी बार यह पुरस्कार जीता. इससे अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. सैयद किरमानी को भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए सम्मानित किया जाना शानदार है. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हैं." यह इन पुरस्कारों का 19वां वर्ष था. इनकी शुरुआत 1995 में हुई थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk