पहुंचे सौरव गांगुली के बराबर

हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने विराट कोहली ने एक और शतक जड़ा है। इस शतक के साथ अब कोहली ने अपने टेस्ट कॅरियर का 16वां शतक पूरा कर लिया है। सिर्फ यही नहीं इस शतक के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी भी कर ली है।

पढ़ें इसे भी : मौजूदा सत्र में 1605 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा 52 साल पुराना रिकॉर्ड

ऐसा था रिकॉर्ड

याद करें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के टेस्ट कॅरियर को तो उन्होंने कुल 113 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में 188 पारियां खेलते हुए उन्होंने 16 शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली के 16 टेस्ट शतकों पर गौर करें तो इन्होंने अब तक सिर्फ 54 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में ही 16 शतक जड़ने का आंकड़ा छू लिया है।

सौरव गांगुली - 113 टेस्ट मैच, 188 पारी - 16 शतक

विराट कोहली - 54 टेस्ट मैच, 91 पारी - 16 शतक

पढ़ें इसे भी : IND vs BAN टेस्ट : पहली बार भारत में खेलना या कभी न जीतना, ऐसे हैं अनोखे रिकॉर्ड

विराट बने नवें ऐसे बल्लेबाज

अपने इस रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले नौंवे बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। याद दिला दें कि अब तक भारत की ओर से टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम रहा है। इन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में 51 सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।

पढ़ें इसे भी : Ind vs Bnd 1st Test ये हैं भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk