कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को खेला गया तीसरा मैच टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब अगर भारत बाकी दो मैच हार भी जाता है, फिर भी सीरीज विराट सेना के नाम ही रहेगी। हालांकि टीम को सीरीज जीत दिलाने के तुरंत बाद विराट कोहली छुट्टी पर चले गए। वह कहां गए, यह किसी को नहीं पता मगर सोमवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की।

सीरीज जीतते ही अनुष्का संग कोहली हो गए गुम,किसी को नहीं पता गए कहां

पत्नी अनुष्का संग उड़ चले विराट

इस तस्वीर में विराट और अनुष्का एक चार्टड प्लेन के सामने खड़े नजर आ रहे। यही नहीं उनके साथ लगेज भी है। विराट ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम चले कहीं दूर'। अब वे कहां गए यह तो पता नहीं। बता दें बीसीसीआई ने विराट कोहली पर वर्कलोड को देखते हुए उन्हें करीब एक महीने का रेस्ट दिया है। विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे और फिर तीन टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। छुट्टी पर जाने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुशी जताई है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैं खुश हूं कि टीम का साथ ऐसे वक्त छोड़ रहा जब हम सीरीज जीत चुके हैं। अब मैं तनावमुक्त रह सकता हूं।

सीरीज जीतते ही अनुष्का संग कोहली हो गए गुम,किसी को नहीं पता गए कहां

साल मे तीसरी बार छुट्टी पर गए

विराट की जगह रोहित शर्मा अब टीम की कमान संभालेंगे। आपको बता दें एक साल के भीतर विराट तीसरी बार छुट्टी पर गए हैं। दिसंबर 2017 में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी के बाद ये तीसरा मौका है जब विराट ने रेस्ट लिया। कोहली ने सितंबर 2018 में आराम फरमाया था। 15 सितंबर से यूएई में खेले गए एशिया कप के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में विराट कोहली का नाम नहीं था। उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई थी। इससे पहले मार्च में जब टीम इंडिया निदास ट्रॉफी खेलने श्रीलंका गई थी। तब उस टीम में विराट-धोनी सहित कुल 6 बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था। इस सीरीज में भी कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी और भारत ने बांग्लादेश को हराकर निदास ट्रॉफी का फाइनल जीता था।

अब छुट्टियां बहुत लेते हैं विराट, साल में तीसरी बार टीम से हुए बाहर

Ind vs Nz : विराट कोहली को टीम से बाहर कर भारत ने न्यूजीलैंड में जीती थी पहली वनडे सीरीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk