115 रनों की पारी खेली
महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने के कारण विराट को एडिलेड में कप्तानी करने का मौका मिला. इस मौके का फायदा उठाते हुये विराट ने 115 रनों की शानदार पारी खेलकर यह कीर्तिमान हासिल कर लिया. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर खुद को एक बेहतर प्लेयर के साथ-साथ एक अच्छा कैप्टन भी प्रूव कर दिया. विराट ने अभी तक वनडे में अच्छी कप्तानी करके अपना टैलेंट तो दिखा दिया है, लेकिन इसके साथ ही यह सेंचुरी जड़कर उन्होंने प्रेशर में बैटिंग करने की कला में महारत हासिल कर ली.

गावस्कर और वेंगसरकर के क्लब में शामिल
आपको बताते चलें कि कैप्टन रहते हुये अपने पहले डेब्यु टेस्ट मैच में विराट से पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय हजारे को हासिल थी. इसके अलावा विराट का यह सातवां टेस्ट शतक था और उनका तीसरा सबसे बेस्ट स्कोर था. इन सात शतकों में उनका बेस्ट स्कोर 119 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2013 में जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. बताते चलें कि विराट ने इन सात शतकों में चार विदेशी जमीन पर बनाये, और तीन भारतीय जमीन पर बने हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह तीसरा एडिलेड में दूसरा शतक था. विराट ने जनवरी 2012 में एडिलेड में ही 116 रन बनाये थे. फिलहाल विराट अब टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने में सिर्फ 30 रन दूर रह गये हैं.  

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk