कोहली की सालाना है इतनी कमाई

न्यूयॉर्क, (पीटीआई)। फोर्ब्स ने इस साल के 100 हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में 83वें नंबर पर हैं। वह भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें फोर्ब्स ने इस साल अपनी लिस्ट में जगह दी है। कोहली की इस साल कमाई 1 अरब 60 करोड़ रुपये रही। फोर्ब्स की मानें तो 29 साल के विराट सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। टि्वटर पर उनके दो करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी विराट की सैलरी में इजाफा किया। वह बीसीसीआई की तरफ से A+ कांन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए 5 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें क्रिकेट बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी देगा। फोर्ब्स का यह भी कहना है कि, विराट की इस साल की कमाई में बढ़ोतरी की बड़ी वजह बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाना है। वह पूमा, पेप्सी और ऑडी जैसे मशहूर ब्रांड्स के एड में नजर आते हैं।

41 साल के बॉक्सर मेवेदर रहे नंबर 1

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट मेवेदर हैं। 41 साल के बॉक्सर मेवेदर की इस साल की कमाई करीब 20 अरब रुपये रही। वह पिछले सात सालों में चौथी बार नंबर 1 पर पहुंचे हैं। वहीं दूसरा स्थान अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी का है। मेसी ने कुल 7.4 अरब रुपये कमाए, जिसमें 5 अरब तो सालाना सैलरी और बोनस से मिले जबकि बाकी की रकम एंडोर्समेंट के जरिए आई। मेसी एडिडास, पेप्सी और हुवेई जैसे प्रोड्क्टस के ब्रांड एंबेसडर हैं। तीसरे नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जिनकी कुल कमाई 7.2 अरब रुपये रही। टॉप 5 में मेसी और रोनाल्डो के अलावा तीसरे फुटबॉलर नेमार हैं, जिनकी कमाई 6 अरब रुपये रही। इसके अलावा टेनिस स्टार रोजर फेडरर 7वें, टाइगर वुड्स 16वें, और राफेल नडाल 20वें पायदान पर रहे।

टॉप 100 में कोई महिला खिलाड़ी नहीं

इस साल फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में किसी महिला एथलीट को शामिल नहीं किया गया। फोर्ब्स का कहना है कि, टेनिस स्टार ली ना रिटायर हो चुकी हैं जबकि मारिया शारापोवा 15 महीने का बैन झेल रही। वहीं सेरेना विलियम्स इस साल प्रेग्नेंसी के चलते कोर्ट से दूर रहीं। अब जब ये स्टार खिलाड़ी मैदान पर नहीं आए तो इनकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई। खैर फोर्ब्स की इस सूची में 22 देशों के एथलीटों का जगह मिली है लेकिन सबसे ज्यादा 66 एथलीट अमेरिका के हैं। इसकी बड़ी वजह बेसबॉल, बॉस्केट बॉल और फुटबॉल है जहां के खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है।

परिवार के साथ घूमने निकले कोहली, फैमिली फोटो से गायब हुईं अनुष्का

Cricket News inextlive from Cricket News Desk