ये कैसा कीर्तिमान
विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी से क्रिकेट के सारे फार्मेट में कप्तानी करने का दायित्व आसानी के साथ ग्रहण कर लिया और उसके बाद वे कल पहले टी20 मैच की कप्तानी करने उतरे। पर इसके साथ ही उनके साथ एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जिसे बनाने की कम से कम कोहली की तो बिलकुल इच्छा नहीं होगी। ये रिकॉर्ड हर फर्मेट में बतौर कप्तान अपना पहला मैच हारने का। जीहां इस मैच के बाद कोहली के साथ टेस्ट मैच और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सहित अब टी 20 में भी बतौर कप्तान पहला मैच हारने का रिकॉर्ड जुड़ गया है।   
चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास कर सके इंडिया, इसलिए कोहली की टीम को इन 3 खामियों से जल्द होगा निपटना

विराट ने बनाया एक अनचाहा कीर्तिमान,जाने क्‍या है ये रिकॉर्ड

पहले टेस्ट मैच में हार
कल इंग्लैंड के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच बतौर ओपनर खेलने उतरे कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के रूप में पहला टेस्ट मैच 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेट में खेला था। तब धोनी इंजरी के कारण मैच नहीं खेल सके थे। इस मैच की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी बनाने के बावजूद कोहली टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके और उन्हें 49 रन से पराजित होना पड़ा।
धोनी को छोड़ कोलकाता वनडे से पहले कप्तान समेत पूरी टीम ने की ये बड़ी लापरवाही

पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में हार
इसी तरह धोनी की गैर मौजूदगी में उन्होंने 2013 के वेस्टइंडीज दौरे पर बतौर कप्तान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की बागडोर संभाली। उनके नेतृत्व यहां भी टीम इंडिया अपना पहला एक दिवसीय मैच हार गई। इसके बाद अब टी 20 मैंचों में शानदार बैटिंग रिकॉर्ड बावजूद उनको अपनी कप्तानी में फटाफट क्रिकेट के इस फार्मेट में अपना पहला मैच हारना पड़ा है। हालाकि उन्होंने अपना निजी प्रदर्शन खराब नहीं होने दिया।    
2016 में क्रिकेटर्स की जुबान से निकले बयान उड़ा देंगे आप के होश

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk