चैंपियंस ट्रॉफी में खेली गई दो हाफसेंचुरीज की मदद से इंडियन कैप्टन विराट कोहली साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट से पहले वह डिविलियर्स से 22 और आस्टेलिया के वार्नर से 19 प्वॉइंट्स पीछे थे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंडियन ओपनर शिखर धवन ने एक बार फिर टॉप-10 में वापसी की है। वह पांच पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा और फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी एक-एक पायदान खिसककर 13वें और 14वें स्थान पर हैं, जबकि युवराज सिंह छह पायदान चढ़कर 88वें स्थान पर हैं।

एक बार फिर नंबर वन बने विराट कोहली


विराट के लिए कितनी लकी हैं अनुष्का शर्मा, खुद सुनिए विराट का यह खुलासा

हेजलवुड बने नंबर वन बॉलर
आस्टेलिया के जोश हेजलवुड करियर में पहली बार गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं। भुवनेश्वर कुमार 13 पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए। उमेश यादव दो पायदान चढ़कर 41वें स्थान पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 43वें स्थान पर हैं। स्पिनर्स में आर अश्विन दो पायदान खिसककर 20वें और रवींद्र जडेजा तीन पायदान नीचे 29वें स्थान पर आ गए हैं। आलराउंडर्स की रैकिंग्स में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं।

1 मिनट में 5 हजार रुपये कमाते कोहली, इन 10 क्रिकेटर की मिनटों में है सैकड़ों से हजारों रुपये की कमाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk