नेपियर (पीटीआई)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज को बीच में छोड़कर जा रहे। विराट वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच और फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली पर बढ़ते वर्कलोड को देखकर उन्हें आराम देने का फैसला किया है। कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। बता दें विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से काफी बिजी रहे हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था। जहां पहली बार टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज जितवाई।

न्यूजीलैंड को मिली राहत,विराट कोहली होंगे टीम इंडिया से बाहर

कोहली करेंगे एक महीने आराम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'पिछले कुछ महीनों से विराट कोहली पर वर्कलोड बढ़ गया था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और सीनियर सलेक्शन कमेटी ने विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से पहले रेस्ट देने का फैसला किया है।' बताते चलें न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि विराट को आराम देने के बाद सलेक्शन कमेटी उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी, इस पर फैसला आना बाकी है।

न्यूजीलैंड को मिली राहत,विराट कोहली होंगे टीम इंडिया से बाहरआईसीसी अवार्ड में छाए रहे विराट

विराट कोहली ने मंगलवार को जारी आईसीसी 2018 पुरस्कारों में तीन अवार्ड अपने नाम कर लिए। कोहली को साल 2018 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गैरफील्ड सोबर्स ट्राॅफी), टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया। इसी के साथ विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक साथ इन तीनों पुरस्कारों पर कब्जा किया। बता दें इस समय दुनिया की 12 टीमें टेस्ट खेलती हैं और हर टीम के 11 खिलाड़ियों को पछाड़ विराट ने ये इतिहास रचा है। विराट के लिए 2018 काफी बेहतरीन रहा था। पिछले साल विराट के बल्ले से 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1322 रन निकले थे। वहीं वनडे में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 133.55 की औसत से 14 मैचों में 1202 रन बनाए। यही नहीं विराट ने 2018 में टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 211 रन भी बनाए।

दुनिया के 132 खिलाड़ियों को पछाड़ विराट कोहली ने जीते आईसीसी के ये तीनों पुरस्कार

जानें कितनी गेंदें खेलकर विराट बन पाए दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk