कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने का इनाम विराट कोहली को ओडीआई रैकिंग में मिला है। विराट ने विंडीज के खिलाफ सीरीज में कुल 453 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते विराट 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे और अब वनडे रैकिंग में उन्हें 15 अंकों का फायदा मिला है। विराट अब 899 अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैकिंग में सबसे ऊपर हैं, हालांकि इस सीरीज से पहले भी विराट नंबर एक पर ही थे।

वेस्‍टइंडीज सीरिज से विराट कोहली को ओडीआई रैंकिंग में इतने प्‍वाइंट मिले

विराट से ज्यादा दूर नहीं रोहित

आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग पर नजर डालें तो विराट के बाद दूसरा नाम रोहित शर्मा का आता है। रोहित के पास कुल 871 प्वॉइंट हैं और वह विराट से सिर्फ 28 अंक ही दूर हैं। विराट से तुलना की जाए तो रोहित को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रन बनाने का ज्यादा फायदा मिला है। रोहित ने हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की सीरीज में कुल 389 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें रैकिंग में 29 अंक मिले।

वेस्‍टइंडीज सीरिज से विराट कोहली को ओडीआई रैंकिंग में इतने प्‍वाइंट मिले

गेंदबाजी में बुमराह सबसे ऊपर

गेंदबाजों की रैंकिंग में युजवेंद्र चहल, अकीला धनंजय और रवींद्र जडेजा ने लंबी छलांग लगाई है। इस वक्त गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर मौजूद हैं। वो अपने करियर की सबसे बेस्ट रेटिंग अंक 841 पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2008 में शॉन पोलक ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 894 अंक हासिल किए थे उसके बाद अब जाकर किसी गेंदबाज ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 841 अंक हासिल किए हैं। बुमराह अपने साथी गेंदबाज कुलदीप यादव से 118 अंक आगे हैं। कुलदीप कुलदीप अपने वनडे करियर की बेस्ट रेटिंग अंक 723 के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

कोहली के बिना टी-20 में 9 में से 8 मैच जीती है टीम इंडिया

धोनी-कोहली के बिना आखिरी बार मैदान पर कब उतरी थी टीम इंडिया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk