शानदार विदाई
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खत्म होते ही श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत के खिलाफ श्रीलंका टीम को 278 रनों से करारी हार तो मिली लेकिन संगाकारा के फैंस और तमाम अन्य दिग्गजों ने संगकारा को शानदार विदाई दी। इसी बीच संगकारा का एक और ऐसा फैन था जिसने उन्हें खुद एक संदेश लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। ये थे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली।



कोहली का 'प्रेमपत्र'
विराट कोहली ने शुरू से कहा है कि वो संगकारा के बड़े फैन रहे हैं और संगकारा के अंतिम मुकाबले के बाद उन्होंने अपना प्रेम अपने इस खास संदेश के साथ संगकारा को सौंपा। इस संदेश में विराट ने लिखा, 'प्रिय कुमार, तुम्हें जानना वाकई शानदार अनुभव रहा और तुम्हारी क्रिकेट की सफलताओं को शब्द बयां नहीं कर सकते। तुम कितने लोगों के लिए प्रेरणा बने हो और उनको राह दिखाई है। खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि उस दौर में खेल सका जिसमें तुम खेले। सभी चीजों के लिए शुक्रिया। भगवान का आशीर्वाद तुम पर और तुम्हारे परिवार पर बना रहे। आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।' वहीं मैच के बाद विराट ने टीम इंडिया द्वारा संदेशों और खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एक जर्सी भी कुमार संगकारा को भेंट की। इस जर्सी में भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ ने संगकारा के लिए संदेश लिखे थे।

 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk