114 पारी 5000 रन

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने के वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिच‌र्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. कोहली की यह 120वें वनडे मैच की 114वीं पारी है. रिच‌र्ड्स ने भी अपनी 114वीं पारी में 5000 रन पूरे किए थे.

गांगुली का रिकार्ड तोड़ा

कोहली ने भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने का सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा. गांगुली 126 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे. कोहली वनडे में 5000 रन पूरे करने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), गांगुली (11,221 रन), राहुल द्रविड़ (10,768 रन), मुहम्मद अजहरुद्दीन (9378 रन), युवराज सिंह (8246), वीरेंद्र सहवाग (7995 रन), महेंद्र सिंह धौनी (7616 रन), अजय जडेजा (5359 रन) और गौतम गंभीर (5238 रन) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

लारा हो या डिविलियर्स

सबसे कम पारियों में पांच हजार पूरे करने वालों में रिच‌र्ड्स और कोहली के बाद वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (118), वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज (121), दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (124) और भारत के सौरव गांगुली (126) का नंबर आता है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk