विराट का इंस्पीरेशनल मैसेज
वेस्टइंडीज के हाथों सेमीफाइनल में मिली करारी हार से करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए हों। लेकिन मैच की दिल तोड़ने वाली हार पर जब विराट ने अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी की तो वह क्रिकेट से जुड़ी हुई नहीं थी। विराट की यह टिप्पणी वाकई प्रेरणादायी थी। दरअसल कोहली ने एक ट्वीट किया हे जिसके लिखा कि, 'कभी उम्मीद मत छोड़ो, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती, यह सिर्फ शुरू होती है।' कोहली ने अपना संदेश स्पष्ट करने के लिये एक वीडियो भी शेयर किया, जो कुछ दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें कश्मीर के एक युवक आमिर हुसैन लोन की जिंदगी को दिखाया गया है।


जानें कौन हैं आमिर
कश्मीर में रहने वाले आमिर हुसैन ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जिससे कई लोगों को प्ररेणा मिलती हैं। आठ साल की उम्र में एक एक्सीडेंट के चलते अपने दोनों हाथ गंवा चुके 26 साल के आमिर आज इस कमजोरी को ताकत में बदल चुके हैं। आमिर कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं। वह बैट को कंधे और गले से पकड़कर बैटिंग करते हैं तो वहीं घुटने से बॉलिंग करते हैं।

inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk