रोहित के साथ मिलकर बचाई लाज

न्यूजीलैंड- इंडिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट को में टीम इंडिया को 436 रनों का पहाड़ा जैसा टारगेट चेज करने को मिला था. टारगेट को चेज करने उतरी टीम इंडिया ने अपना रवैया वापस अपनाया और महज 54 रनों पर ही अपने तीन विकेट गवां दिए. इन सब के बीच विराट मजबूती से जमे रहे और रोहित शर्मा के साथ मिलकर 112 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को ड्रॉ कराया और टीम को हार का मुंह देखने से बचाया.

फ्यूचर कैप्टेन

विराट ने इस बार भी साबित किया कि उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी क्यों ना माना जाए. विराट ने अपने अंदर टीम का फ्यूचर कैप्टेन होने की सभी खुबियों बखूबी दर्शाया है. जिस टाइम पर टीम ने अपने तीन टॉप ऑर्डर बेट्समैन खो दिया थे. उस वक्त विराट ने टीम को संभाला. ये विराट के टेस्ट करियर की छठीं सेंचुरी थी. विराट अपनी इस पारी में नॉटआउट रहे और उन्होंने 129 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. विराट ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk