‘मुंबई में थोड़ी देर पहले ही तीन ब्लास्ट्स हुए हैं. पता नहीं अचानक से क्या हो गया. अगर किसी को मदद चाहिए हो तो प्लीज इस नंबर पर कॉल करें,’ बुधवार को ओपेरा हाउस, दादर और झावेरी बाजार में ब्लास्ट्स के बाद सोशल मीडिया का एक नया रंग देखने को मिला. कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा था तो कोई हेल्पलाइन नंबर लोगों को प्रोवाइड करा रहा था. ट्विटर और फेसबुक कहने को तो वर्चुअल वल्र्ड हैं, लेकिन इस मौके पर यह एक रीयल वल्र्ड में तब्दील हो गए.

Came together 

virtual world turns into real world

इन हमलों के बाद सोशल मीडिया का ऐसा रूप भी देखने को मिल सकेगा शायद ही किसी ने सोचा हो. फेसबुक और ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की जा रही थी कि वो शांत रहें और मुंबई को कुछ नहीं होगा. थोड़ी देर के लिए मुंबई में सभी फोन लाइंस ब्लॉक हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद फेसबुक और ट्विटर ने लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखा. आम जनता तो हमले पर लोगों को शांत रहने के लिए कह ही रही थी, साथ में सेलेब्रिटीज भी मुंबइकर्स से धीरज रखने को कह रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए धमाके के पीछे जिम्मेदार लोगों को कोसा भी जा रहा था.

‘मैं यहां हूं’

कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने ट्विटर पर अपना ब्लड ग्रुप, फोन नंबर और घर का एड्रेस तक दे डाला था. इनमें से ही एक थे मुंबई के सचिन मल्होत्रा.  उन्होंने उन लोगों को अपने घर पर रुकने के लिए कह डाला जो दादर के आसपास थे. इनमें वो लोग थे जो अपने घर जाना चाहते थे, लेकिन ट्रैफिक ब्लॉक हो जाने की वजह से उन्हें वहीं रुकने को मजबूर होना पड़ा. वहीं पुलिस, एंबुलेंस हॉस्पिटल्स और कैब सर्विसेज के सभी खास नंबर्स भी फेसबुक और ट्विटर के जरिए लोगों के बीच सर्कुलेट किए जा रहे थे.

National News inextlive from India News Desk