बांसगांव एरिया में ऑफिस, मंडल में फैलाया नेटवर्क

देवरिया के रामपुर कारखाना एरिया के विजय प्रताप, श्रवण यादव, भीखम, बिरमदेव, अबरार हुसैन, तैयब, राजकिशोर, छोटेलाल, सुनील, बालेश्वर चौहान सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने आरोप लगाया है। अफसरों से शिकायत करते हुए कहा है कि बांसगांव एरिया में ऑफिस खोलकर काम करने वाले एक एजेंट ने उन लोगों से करीब 10 लाख रुपए हड़प लिया है। उसने सभी लोगों को दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। पासपोर्ट और वीजा बनवाने के नाम पर उसने 15 अक्टूबर को सभी लोगों से प्रति व्यक्ति 60 हजार ले लिए। इसके बदले में जो पासपोर्ट और वीजा दिया वह इंटरनेट की जांच में फर्जी निकला।

कमिश्नर हों या डीएम कुछ नहीं बिगड़ेगा मेरा

पीडि़त युवकों का कहना है कि आरोपी ने पैसे ठगकर उसको एक भोजपुरी फिल्म में लगा दिया है। रुपए वापस मांगने पर वह जानमाल की धमकी दे रहा है। सबको धमकाते हुए कह रहा है कि कमिश्नर या डीएम कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। शिकायत करने पर सिर्फ जांच होगी। पीडि़त युवकों ने बताया कि इसके पहले कैंट पुलिस ने उसके एक सहयोगी को पकड़ा था। उसने तीन लोगों का पासपोर्ट और वीजा लौटाया। लेकिन बाकी लोगों का पासपोर्ट और वीजा नहीं दे रहा है।

पीडि़त लोगों ने जानकारी दी है। उन लोगों से ठगी बांसगांव एरिया में हुई है। दोनों पक्ष देवरिया जिले के रहने वाले हैं। इस मामले में संबधित पुलिस कार्रवाई करेगी।

भवनाथ चौधरी, एसओ कैंट