विशाल-शेखर जोड़ी के विशाल ददलानी कहते हैं कि उनमें और रा.वन के निर्देशक अनुभव सिन्हा में पाँच हज़ार रुपयों की शर्त इस बात की लगी है कि छम्मक छल्लो ज़्यादा प्रचलित होगा या फिर क्रिमिनल। वैसे विशाल के मुताबिक़ तो छम्मक छल्लो ही लोकप्रियता की दौड़ में जीतेगा।

छम्मक छल्लो के पीछे की कहानी बताते हुए विशाल कहते हैं ''एकोन सिर्फ क्रिमिनल गाने के लिए आए थे, और इसे गाने के बाद उनके पास एक दिन और बचा था। हम स्टूडियो में यूं ही मस्ती कर रहे थे, मस्ती में ही हमने एक धुन बनाई, और इस धुन पर एक पुराना गाना गाया, ये गाना सुन कर एकोन बहुत उत्साहित हो गए, और बोले ऐसा कुछ करना चाहिए.''

साथ ही विशाल कहते हैं, ''एकोन के उत्साह को देखते हुए हमने छम्मक छल्लो की धुन बना कर एकोन को सुनाई। एकोन ने बड़ी मेहनत करके इस गाने के लिए हिंदी सीखी, और गाना रिकॉर्ड किया। शाम को मैंने शाहरुख़ ख़ान और अनुभव सिन्हा को ये गाना सुनवाया, सबको ये गाना बहुत पसंद आया। बस उसी दिन से हम सब में यही बहस चल रही है कि क्रिमिनल या फिर छम्मक छल्लो कौन सा गाना ज़्यादा चलने वाला है.''

जब बीबीसी संवाददाता अनुभा रोहतगी ने विशाल से पूछा कि क्या एकोन को हिंदी में गाना गवाने में उन्हें दिक्कत हुई? तो इस सवाल के जवाब में विशाल कहते हैं, ''एकोन को हिंदी सिखाना इतना मुश्किल नहीं था। वो सेनेगल से हैं और सेनेगल की गायकी में हिंदी गायकी की ही तरह मुर्कियाँ होती हैं। और वैसे भी मैंने और शेखर ने 2008-09 में लॉस एंजिल्स में कुछ हिप-हॉप कलाकारों के साथ काम किया था, तब हमने उन्हें हिंदी सिखाने का अपना एक तरीका ढूंढ निकाला था.''

साथ ही विशाल बताते हैं, ''हमें एकोन को छम्मक छल्लो को अंग्रेजी भाषा में मतलब समझाने में थोड़ी परेशानी हुई, समझ में नहीं आ रहा था कि इस शब्द का अंग्रेजी में क्या मतलब बताएं। आखिरकार हमने उन्हें बताया कि छम्मक छल्लो का मतलब होता है गांव की गोरी.''

एकोन की तारीफ करते हुए विशाल कहते हैं, ''वो एक बहुत ही मेहनती आदमी हैं, उनका ध्यान सिर्फ अपने काम पर होता है। और वो अपना हर काम बड़े ही तरीके से करते हैं.''

International News inextlive from World News Desk