- वीआईटी प्रजेंस दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवे-2017 का आगाज कल से - सुबह नौ बजे से शुारू होगा पहला सत्र, एक्सप‌र्ट्स बताएंगे इंजीनियरिंग के सक्सेस टिप्स BAREILLY: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रजेंस दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवे 2017 की वह घड़ी आ ही गई। जिसका स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर संवारने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स आईआईटीयंस, प्रोफेसर्स व इंटरनेशनल स्तर के कंसल्टेंट और मैनेजमेंट ट्रेनर से गुर सीखेंगे। दो दिनों तक चलने वाले गेटवे का आगाज 4 दिसंबर मंडे को बदायूं रोड स्थित आईटीबीपी के पास आरबीएमआई कॉलेज में होगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो दिनों तक चलेगा गेटवे-2017 एक्सप‌र्ट्स यह भी बताएंगे कि एक बड़ी बिल्डिंग से एक अच्छा कॉलेज नहीं बन जाता। जरूरी है कि एडमिशन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखा जाए। जिसमें इंस्टीट्यूट में एफिशिएंट लैब्स हैं या नहीं। जिसके स्टूडेंट्स थ्योरी पढ़ने के बाद प्रैक्टिकल वर्क को भी आसानी से अचीव कर पाएं। इसके अलावा फैकल्टी से होने वाला प्लेसमेंट भी स्टूडेंट्स के लिए मायने रखता है। इस प्रकार की सभी जानकारियां स्टूडेंट्स को मिल पाएंगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब भी एक्सप‌र्ट्स देंगे। ताकि उनके डाउट्स दूर हो सकें। एक्सप‌र्ट्स देंगे इंजीनियरिंग के गुर आगामी दो दिनों तक चलने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 'वीआईटी' प्रजेंस दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवे-2017 की शुरुआत मंडे से होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दो दिनों तक चार सत्रों में आयोजित होने वाले गेटवे-2017 के लिए बरेली ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के सैकड़ों स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार हैं। जहां स्टूडेंट्स आईआईटीएंस व एक्सप‌र्ट्स से बेबाक सवाल करेंगे और एक्सप‌र्ट्स उनका बखूबी जवाब देंगे। स्टूडेंट्स को एक्सप‌र्ट्स बताएंगे कि किसी भी कॉलेज, इंस्टीट्यूट्स, यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले कैसे उनके इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, प्लेसमेंट व इंटर्नशिप को कंसीडर करें और कैसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज सेलेक्ट करें। यह होंगे स्पीकर्स स्पीकर्स के तौर पर मोटिवेशनल स्पीकर अरुनेंद्र सोनी, विद्या मंदिर कोचिंग के फिजिक्स टीचर मुकीम खान, मैथ्स टीचर सुमित खंडेलवाल, केमिस्ट्री टीचर अजय गुप्ता, सर्व विद्या मंदिर के मैथ्स टीचर सुमित पांडे, फिजिक्स टीचर शिवम श्रीवास्तव, केमिस्ट्री टीचर जीत सिंह, सीनियर कोचिंग सेंटर के फिजिक्स टीचर मनोज शर्मा, कोटा मोमेंटम के फिजिक्स टीचर एनपी सिंह मौजूद रहेंगे। यह स्कूल होंगे शामिल 4 दिसंबर 2017 फ‌र्स्ट सेशन : सुबह 9 से 11 बजे तक - जीआरएम - पद्मावती अकेडमी - शांतिकुज ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज - हैरो पब्लिक स्कूल - आल्मा मातेर - हार्टमन - बीएल इंटरनेशनल स्कूल - सेंट फ्रंासिस सेकेंड सेशन : सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक - बीआर जीनियस नवाबगंज - इस्लामियां ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज - महर्षि विद्या मंदिर स्कूल - बीबीएल पब्लिक स्कूल - एसएसवी इंटर कॉलेज - मिशन हॉयर सेकेंड्री स्कूल नवाबगंज एक नजर में। डेट - 4 और 5 दिसंबर 2017 सीजन फ‌र्स्ट - सुबह 9 से 11 बजे तक सीजन सेकंड - सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वेन्यू - आरबीएमआई, नियर दूरदर्शन, आईटीबीपी, बदायूं रोड कॉन्टैक्ट नंबर - 7983332308