एप्स क्विक रिस्पॉन्स करेंगे
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने कल 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन XPlay 5 Elite लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि उसका ये स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। यह दुनिया का पहला 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन है। इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि 6GB रैम से फोन में हैंग होने की समस्या नहीं होगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस स्मार्टफोन की रैम इतनी ज्यादा है कि यूजर्स एकसाथ ढेरों एप्स एक्सेस कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन की तुलना में कई गुना ज्यादा एप्स इन्स्टॉल करने की सुविधा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन के एप्स क्विक रिस्पॉन्स करेंगे। इसके अलावा हाई ग्राफिक्स और भारी-भरकम गेम्स आसानी से रन कर सकेंगे।

एंड्रायड मार्शमैलो  6.0 पर  
वीवो के इस स्मार्टफोन में Xplay 5 Elite में 5.43-inch Super Amoled डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 16एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। इस फोन में Snapdragon 820 प्रोसेसर होगा। स्नैपड्रैगन कंपनी का ये सबसे एडवांस प्रोसेसर है। इसके अलावा ये 6जीबी LPDDR3 रैम के साथ ये प्रोसेसर जबरदस्त स्पीड देगा। इतना ही नहीं इस फोन में 6 इंच की क्वाड एचडी ड्यूल कव्र्ड स्क्रीन लगी है। यह एंड्रायड  6.0 Marshmallow पर बेस है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 3600mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्िटविटी के मामले में यह अव्वल दर्जे पर है।

 स्पेसिफकेशन

Model

Vivo Xplay5 Elite

Sim

Dual Sim

Display

5.43-inch Super Amoled display 

Memory

16 gigabytes eMMC

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

16MP rear camera, 8 MP front facing camera

OS

Android 6.0 Marshmallow

CPU

quad-core Snapdragon 820 SoC clocked at 2.15GHz

GPU

Battery

3600mAh mAh battery

Price

44,300. RS

Technology News inextlive from Technology News Desk