बेहतरीन कनेक्टिविटी

वोडाफोन ने कल देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सुपरनेट 4जी सर्विस को लेकर खास ऐलान किया है। वोडाफोन इंडिया में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। इससे अब दिल्ली के ये खास एरिया गुड़गांव, द्वारका, हवाई-अड्डा, दिल्ली कैन्ट, वसंत विहार, पटेल नगर, सीपी, पीरागढ़ी, ओखला, सरिता विहार, नेहरू प्लेस, लाजपत नगर, एम्स, धौला कुंआ, साउथ एक्स, आजादपुर, नारायणा, रजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, वजीरपुर आदि इलाकों में इसका लोग भरपूर आनंद उठा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इस नेटवर्क को अपग्रेड किया गया है जिससे कि इन इलाकों में रहने वाले करीब 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इसकी बेहतरीन कनेक्टिविटी का लाभ ले सकेंगे।

निवेश किया गया

इतना ही नहीं उनका यह भी मानना है कि हाल ही में इन 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने हेतु करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी ने किया है। दिल्ली-एनसीआर के इन खास इलाकों में करीब 3200 से ज्यादा टेलीकॉम साइट्स स्थापित किए गए है। इस दिशा में काफी तेजी से काम किया गया है। वहीं वोडाफोन की बढ़ती उपलब्धियों में उन्होंने वोडाफोन यू लॉन्च करने की भी घोषणा की है। उनके मुताबिक वोडाफोन 'यू' के जरिए युवा हमेशा इंटरनेट से कनेक्टेड रह सकेंगे।  वोडाफोन 'यू' एक अनूठा लाइफस्टाइल प्रोपोजिशन है। जिससे युवा हर जगह सोशल मीडिया से लेकर मूवी व म्यूजिक की दुनिया में भी हर पल एक्टिव रह सकेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk