2014 की अपेक्षा मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर बढ़ा वोटिंग का प्रतिशत

5 विधानसभाओं में कैंट विधानसभा पिछड़ी, हापुड़ में वोटर्स की संख्या में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी

4.78 प्रतिशत का इजाफा हुआ हापुड़ विधानसभा पर महिला वोटर्स की संख्या में

1 से 3 प्रतिशत वोटिंग की सामान्य बढोत्तरी हुई हर विधानसभा में

1.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई मेरठ कैंट विधानसभा में

63.34 प्रतिशत वोटर्स ने 2014 में किया था मतदान

64.45 प्रतिशत वोटर्स ने साल 2019 में की वोटिंग

2.37 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है पुरुष वोटर्स की संख्या में

Meerut. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में 2014 की अपेक्षा बढोत्तरी हुई है. महिला-पुरुष वोटर्स ने जमकर मतदान किया है तो वहीं हर विधानसभा पर 1 से 3 प्रतिशत वोटिंग की सामान्य बढोत्तरी रिकार्ड की गई है. हालांकि लोकसभा क्षेत्र की मेरठ कैंट विधानसभा पिछड़ गई. यहां वोटिंग प्रतिशत में 1.07 प्रतिशत की गिरावट आई है.

बढ़ गए वोटर्स

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए संचालित अभियान का नतीजा है कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग बढ़ी है. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत में 1.11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. 2014 में कुल वोटर्स में से 63.34 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया जबकि 2019 में यह 64.45 प्रतिशत रहा. पुरुष वोटर्स की संख्या में 2.37 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है तो वहंी महिला वोटर्स की संख्या में 2014 की अपेक्षा 2.11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

विधानसभावार

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल

2019 2014 2019 2014 2019 2014 2019 2014

किठौर 70.86 68.99 68.75 66.28 4.35 - 69.90 67.79

अंतर प्लस 1.87 प्लस 2.47 प्लस 4.35 प्लस 2.11

मेरठ कैंट 59.88 61.33 59.00 59.62 3.85 - 59.47 60.54

अंतर माइनस 1.45 माइनस .62 प्लस 3.85 माइनस 1.07

मेरठ शहर 67.37 67.42 60.19 58.47 4.35 - 64.11 63.36

अंतर माइनस .05 प्लस 1.72 प्लस 4.35 प्लस .75

मेरठ दक्षिण 64.20 63.82 60.93 58.73 - 62.72 61.54

अंतर प्लस .38 प्लस 2.2 - प्लस 1.18

हापुड़ 66.35 65.26 65.50 60.72 - 65.96 63.44

अंतर प्लस 1.09 प्लस 4.78 - प्लस 2.52

कुल 65.73 63.36 62.87 60.76 4.18 - 64.45 63.34

अंतर प्लस 2.37 प्लस 2.11 प्लस 4.18 प्लस 1.11

जागरूक हुई महिलाएं

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत पर गौर करें तो देखने में आ रहा है कि सर्वाधिक महिला वोटर्स का अंतर हापुड़ लोकसभा सीट पर है. यहां वर्ष 2014 में हापुड़ विधानसभा सीट पर 60.72 प्रतिशत महिला वोटर्स ने मतदान किया था, जबकि 2019 में यहां 65.50 महिला वोटर्स ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. महिला वोटर्स की संख्या में 4.78 प्रतिशत की बढोत्तरी हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में हुई है. जबकि ओवरआल महिला वोटर्स की संख्या में वृद्धि 2.11 प्रतिशत है. गौर करें तो मेरठ कैंट को छोड़कर हर विधानसभा में महिला वोटर्स के प्रतिशत में कुछ न कुछ बढोत्तरी हुई है.

मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है. गत लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 1.11 प्रतिशत अधिक वोटर्स ने मतदान किया है. इसके अलावा महिलाओं की भी भागेदारी आम चुनाव में बढ़ी है.

रामचंद्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम प्रशासन,मेरठ