- खाली पड़े प्लॉट का हो रहा था भराव, मजदूर भिड़े

- दोनों पक्षों ने पुलिस को एक दूसरे के विरुद्ध दी तहरीर

HARIDWAR: गांव सराय में मजदूरों के बीच में प्लाट के भराव को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज व मारपीट होने पर एक दूसरे पर दोनों पक्षों ने पथराव कर दिया। पथराव में दोनों तरफ से चार मजदूर घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई को तहरीर दी है।

कहासुनी के बाद हुआ बवाल

बुधवार की सुबह ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय में रवि व राकेश किसी के खाली पड़े प्लॉट का भराव कर रहे थे। इस दौरान वहां पर रमेश ठकेदार के मजदूर भी आ गये। रमेश ठेकेदार के मजदूरों ने भराव नहीं करने की बात कही और उनके द्वारा ही प्लॉट में भराव किए जाने की बात कही। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद में गाली गलौज व मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने वहां पर पड़े पत्थर उठाकर कर एक दूसरे के ऊपर फेंकने शुरू कर दिये। उसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। किसी ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों तरफ से चार मजदूर घायल हो चुके थे। घायलों में एक पक्ष के रवि, राकेश व दूसरे पक्ष के रमेश व सोनू शामिल है।