अन्ना हजारे ने करप्शन के खिलाफ जो आवाज बुलंद की थी उसे अब यंगस्टर्स आगे बढ़ाने में लगे हैं. रामलीला मैदान पर चल रहा अन्ना का अनशन फिलहाल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन मुंबई के यंगस्टर्स ने तय किया है कि वो रुकेंगे नहीं. करप्शन खत्म करने का एक नया पाठ पढ़ाने की सोच के साथ आगे बढ़ते हुए मुंबई में यंगस्टर्स अब गवर्नमेंट ऑफिसेज में जाएंगे.

बोलो कि corruption नहीं होगा

जिस समय हजारे का अनशन खत्म हुआ कई लोगों के दिमाग में यही सवाल था, कि अब आगे क्या? वहीं दूसरी ओर मुंबई के कुछ यंगस्टर्स ऐसे थे जो शायद इस अनशन के खत्म होने के बाद भी रुकने वाले नहीं हैं. इन्होंने तय कर लिया था कि यह करप्शन के खिलाफ जारी लड़ाई को खत्म नहीं होने देंगे. छह सितंबर यानी मंगलवार से करीब 200 यंगस्टर्स मुंबई के गवर्नमेंट ऑफिसेज में विजिट करेंगे. इन सभी यंगस्टर्स को इंडिया अंगेस्ट करप्शन के बैनर का सपोर्ट मिलेगा. ये सभी यंगस्टर्स ठाणे, कल्यान और नवी मुंबई के ऑफिसेज में जाएंगे. यहां पर जाकर यह हर गवर्नमेंट इंप्लॉई से एक पेपर पर साइन कराएंगे जिस पर लिखा होगा ‘इस ऑफिस में किसी तरह के करप्शन को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.’ ऑफिसेज के बाहर ‘करप्शन प्रॉहिबिटेड’ का स्टिकर भी चिपकाया जाएगा.

होगी CM से complaint

ऑफिसेज में अगर किसी भी गवर्नमेंट इंप्लॉई ने साइन करने से मना किया तो उसकी कंप्लेंट सीधे चीफ मिनिस्टर से होगी. ये यंगस्टर्स राशन की दुकानों, आरटीओ, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी, म्यूनिसिपल वॉड्र्स, महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी और दूसरे गवर्नमेंट ऑफिसेज में जाएंगे. इस अनोखी मुहिम के को-ऑर्डिनेटर मयंक गांधी के मुताबिक शुक्रवार को इस मुहिम को लेकर एक प्लान तैयार किया गया था. मयंक ने कहा कि कैंपेन की शुरुआत हजारे के आंदोलन को जिंदा रखने के लिए की गई है. 

Officer हाजिर हो

ये तो सिर्फ राउंड वन है जहां पर गवर्नमेंट ऑफिसेज में यंगस्टर्स विजिट करेंगे, इन यंगस्टर्स ने राउंड टू की भी तैयारी कर ली है. दूसरे राउंड में ये सभी यंगस्टर्स राइट टू इंफॉर्मेशन एक्ट का सहारा लेंगे. इसमें उनका निशाना मुंबई में बढ़ते गड्ढों पर होगा जहां वो कांट्रैक्टर्स से इस प्रॉब्लम को दूर करने के साल्यूशंस के बारे में पूछेंगे. यह ग्रुप गड्ढों की तस्वीर भी लेगा और फिर उन्हें उन स्टैंडड्र्स से कंपेयर करेगा जो गवर्नमेंट ने सेट किए थे. एक पब्लिक  हियरिंग होगी जहां पर जनता के सामने बीएमसी ऑफिसर को पेश किया जाएगा. जनता उससे सवाल करेगी और उस ऑफिसर को जनता के सवालों का जवाब देना होगा.

National News inextlive from India News Desk