- 19 मई को गोरखपुर में पड़ेंगे वोट, 23 मई मई को रिजल्ट

- 22 अप्रैल को गोरखपुर में चुनाव के लिए होगा नोटिफिकेशन

लोकसभा इलेक्शन 2019 की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. गोरखपुर के वोटर्स सातवें यानि कि आखिरी फेज में अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सकेंगे. गोरखपुर की दो लोकसभा सीट्स में एमपी चुनने के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पार्टी और प्रत्याशियों की गतिविधियों की निगरानी का काम भी शुरू हो चुका है.

नहीं छोड़ सकेंगे हेडक्वार्टर

गोरखपुर जिले में चुनाव की निगरानी टीम्स एक्टिव हो गई हैं. अब कोई भी अधिकारी बगैर जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकेगा. सभी टीम्स को जरूरी इंफॉर्मेशन दी जा चुकी हैं और उन्हें ड्यूटी समझा दी गई है. इस बात पर खास निगाह होगी कि कोई भी प्रत्याशी या कोई दूसरा व्यक्ति इलेक्शन पर कोई इफेक्ट न डाल सके. वहीं इस बात की खास मॉनीटरिंग होगी कि अगर कोई पैसों या नोट का लालच देकर अपने फेवर में वोट डालने के लिए लोगों को अपनी ओर खींच रहा है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये टीम्स हुई एक्टिव

- फ्लाइंग स्क्वॉयड

- एफएसटी

- स्टेटिक सर्विलांस टीम

- वीडियो रिकार्डिग टीम

- इंटेंसिव चेकिंग फॉर लिकर

- चेकिंग फॉर कैश

- कॉन्टा बैन ड्रग्स

- फ्लाइंग स्क्वॉयड ऑफ एक्साइज

- ट्रैफिकिंग ऑफ ड्रग्स

- मीडिया एक्रीडेशन

- एक्सपेंस इंस्पेक्शन

यह हैं लोकसभाएं -

गोरखपुर

बांसगांव

प्वाइंट टू रिमेंबर

- 24 घंटे में गवर्नमेंट प्रिमाइसेज, गवर्नमेंट ऑफिसेस और इसके कैंपस से सभी योजनाओं के बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स, वॉलराइटिंग, कटआउट और फ्लैग हो हटवा देने हैं.

- 48 घंटे में पब्लिक प्रॉपर्टीज और पब्लिक स्पेस यानि कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रेलवे ब्रिज, रोडवेज, गवर्नमेंट बस, इलेक्ट्रिक या टेलीफोन पोल्स, म्यूनिसिपल लोकल बॉडीज, बिल्डिंग से फॉर्म, कटआउट, पोस्टर, बैनर और होर्डिग्स को हटा देना है.

- 72 घंटों में सभी पॉलिटिकल एड हटवा देने हैं.

हाईलाइट्स - फेज - 7

डेट ऑफ नोटिफिकेशन - 22 अप्रैल 2019

लास्ट डेट ऑफ नॉमिनेशन - 29 अप्रैल 2019

स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन - 30 अप्रैल 2019

नाम वापस लेने की लास्ट डेट - 2 मई 2019

डेट ऑफ पोल - 19 मई 2019

काउंटिंग एंड रिजल्ट - 23 मई 2019