- 5 मार्च को नौका बिहार पर जिला निर्वाचन की तरफ से आयोजित की जाएगी नाव से मतदाता जागरूकता अभियान

GORAKHPUR: गोरखपुर सदर सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव में नाव से मतदाता जागरुकता अभियान चलाएगा। यह अभियान 50 नावों के साथ 5 मार्च को रामगढ़ताल में 11 बजे से नौकायन आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने बताया कि सभी वर्ग के लोगों को इसमें शामिल हो सकते हैं। डीएम ने इस आयोजन के लिए सीआरओ बलराम सिंह व आपदा प्रबंधक गौतम गुप्ता को नोडल नामित किया गया है। इस नौकायान आयोजन में शामिल होने के इच्छुक लोग इन अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।

सजी-धजी 50 नाव होगी शामिल

इस आयोजन में 26वीं वाहिनी पीएसी और 11वीं बटालियन एनडीआरएफ की नावों के अलावा 50 अन्य नावें सजी-धजी अवस्था में नौकायन में हिस्सा लेंगी। पीएसी व एनडीआरएफ की टीम व नावें पूरे आयोजन की सुरक्षा के लिए काम करेंगी। डीएम ने बताया कि नाव में एनसीसी, एनएसएस, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता, रेंजर रोवर्स, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं, सरकारी अधिकारी कर्मचारी, मीडिया, दिव्यांग जन, नेहरू युवा केन्द्र, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के पीआरडी जवान, किसान, बीटीसी प्रशिक्षु शामिल होंगे।

झंडे व बैनर से सजे होंगे नाव

नौकायन आयोजन की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें नोडल-सीआरओ बलराम सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागी एक ड्रेस में शामिल होंगे। प्रत्येक नाव को झंडे व बैनर से सजाया जाएगा। हर नाव पर 10 व्यक्ति बैठ सकेंगे। रामगढ़ताल जेटी में एक मंच भी बनाया जा रहा है जहां से जिला निर्वाचन अधिकारी सभी को संबोधित करेंगे।

6 मार्च को 2.5 किमी की होगी दौड़

11 मार्च को होने वाले लोकसभा उप चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी शत प्रतिशत हो इसके लिए स्वीप के तहत 6 मार्च को सुबह 10 बजे से परिक्षेत्र के अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी के कैडेट्स के स्वयं सेवक रोवर्स रेंजर्स छात्र, एथलीट्स, पुलिस बल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की रन फॉर वोट ऑर्गनाइज की जाएगी। दौड़ लगभग 2.5 किमी की होगी। जो पैडलेगंज चौराहा गौतमबुद्ध द्वार से शुरू होकर नौका विहार पर समाप्त होगी। इस दौड़ में स्वस्थ एवं दौड़ सकने वाले व्यक्ति ही प्रतिभाग करेंगे।

स्कूल से लेकर कॉलेज व यूनिवर्सिटी करेंगे प्रतिभाग

स्वीप प्रभारी बलराम सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्त्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सेंट एंड्रयूज कालेज, महात्मा गांधी पीजी कालेज, डीडीयूजीयू एनसीसी गोरखपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना गोरखपुर विश्वविद्यालय, रोवर्स रेंजर गोरखपुर विश्वविद्यालय, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर, मारवाड़ बिजनेस स्कूल, डीएवी पीजी कॉलेज, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा, युवक मंगल दल, रेलवे, पुलिस, पीएसी एवं जनपदीय स्तर के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।