LUCKNOW: कपूरथला चौराहे से भ्0 मोटरसाइकिलोंसे बीएलओ द्वारा निम्नतम टर्न आउट वाले भ्8 मोहल्लों में अनवरत क्0 दिनों के लिए अनवरत मतदाता जागरूकता यात्रा शुरू की गई। यह बीएलओ प्रत्येक मोहल्ले में चौपाल लगाकर मतदाताओं को शपथ दिलाएंगे और क्0 दिनों तक लगातार वोटर्स को जागरूक करेंगे। इसके अलावा लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में नये वोटर्स (लगभग भ्ब्000) को उनके मोबाइल नंबर्स पर पांच प्रकार के जागरूकता संबंधी एसएमएस भेजकर वोटिंग करने के लिए इंस्पायर किया जा रहा है। इसी तरह सेकेंड फेज में पिछले विधानसभा निर्वाचन में क्00 सबसे कम वोटर टर्नआउट के बूथों का चयन कर उनके मतदाताओं को शत-प्रतिशत वोट करने हेतु जागरूक करने का एक नया कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर विधान सभा में ऐसे क्00 बूथ जहां पिछले निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा, को चिन्हित किया गया जिससे फ्0.7ख् प्रतिशत से लेकर ब्7.भ्0 प्रतिशत तक मतदान रहा है। ऐसे मतदान स्थल से संबन्धित मतदान क्षेत्र (मोहल्ले/सेक्शन) में समर्पित मतदाता जागरूकता टीम के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु पूर्ण रूप से प्रेरित करने की योजना बनायी गई है।