-आरयू में हुआ नव मतदाता सम्मेलन

-कार्यक्रम में चीफ गेस्ट आरयू वीसी प्रो। अनिल शुक्ला रहे

>BAREILLY :

हम जैसा सोचते हैं वैसा ही करते हैं इसलिए हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। आज पूरा देश बदलाव चाहता है और यह बदलाव युवा ही ला सकता है। यह बातें आरयू वीसी प्रो। अनिल शुक्ला ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थर्सडे को एमबीए के सेमिनार हॉल में हुए नव मतदाता सम्मेलन में कहीं। वह कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शाि1मल हुए।

देश के बारे में साेचना होगा

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने कहा कि युवाओं को अपनी दिशा तय करनी होगी एवं देश के बारे में सोचना होगा। देश के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश में जितने भी बलिदानी एवं क्रांतिकारी हुए सभी युवा रहे एवं देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। इसीलिए हमारे देश के युवाओं को क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेते हुए अपने देश के विषय में विचार करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। भूपेंद्र सिंह ने उभरता भारत नई आशाएं विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आज का युवा बहुत ही प्रगतिशील एवं नए विचारों का युवा है। उसको विवेकानंद से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान जिला संगठन मंत्री राहुल चौहान, महानगर मंत्री गौरव यादव, योगेश पंडित, प्रशांत कुमार पाल, आस्था झींगरण, गरिमा सिंह, निशा चौधरी, मानसी पाल, शैली उपाध्याय, प्राची, विशाखा राजपूत, अनीशा कठेरिया, कनुप्रिया रस्तोगी, अपर्णा सिंह, वैशाली पटेल, अनिकेत शर्मा, मोहित खंडेलवाल, पवन राजपूत, मनोज यादव और सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।