-केंद्रीय गृह सचिव और राज्य के मुख्य सचिव से जवाब तलब

-हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया मामला, 3 हफ्ते में मांगा जवाब

नैनीताल : बांग्लादेशी घुसपैठियों के राशन कार्ड, वोटर आई और यहां तक कि आधार कार्ड बना दिए गए। मामला ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर कस्बे का है। इस मामले को नैनीताल हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है और इस पर केंद्रीय गृह सचिव के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने कुमाऊं मंडलायुक्त समेत दूसरे अधिकारियों का भी जवाब तलब किया है। अदालत ने इसके लिए सभी अधिकारियों को तीन हफ्ते का वक्त दिया है। मामला देश की आंतरिक से जुड़ा है इसलिए कोर्ट ने इस पर गंभीर रुख अपनाया है।

जनहित याचिका पर सुनवाई

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर निवासी संतोष मंडल ने इस पूरे मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि दिनेशपुर में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है। इन बांग्लादेशी नागरिकों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर राशन कार्ड, वोटर आईडी और आधार कार्ड तक बनवा लिए हैं। इससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है, लिहाजा इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि घुसपैठियों की वजह से क्षेत्र के स्थायी नागरिकों को मिलने वाले लाभ भी प्रभावित हो रहे हैं। बांग्लादेशी नागरिक स्थानीय सियासत में भी हावी होने लगे हैं। इस मामले की जांच प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर कराई लेकिन नतीजा शून्य रहा। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसेफ व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ में हुई।