बीएलओ की जिम्मेवारी

वोटर लिस्ट में गड़बडिय़ों को दूर करने का जिम्मा बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सौंपी गई है, लेकिन कई बूथ पर वोटर आई में गलतियों में सुधार होने की बजाय गड़बड़ी बढ़ती ही जा रही है। बीएलओ की जिम्मेवारी है कि वह वोटर आईडी को रिलेटेड पर्सन के घर तक पहुंचाए, पर मैक्सिमम बूथ पर देखा जा रहा है कि एक ही सेंटर पर वोटर आईडी को कलेक्ट कर उसे जैसे-तैसे डिस्ट्रिब्यूट कर दिया जा रहा है। ऐसे में कई लोगों को उनका वोटर आईडी नहीं मिल रहा है। इलेक्शन के पहले अगर इसी तरह के हालात रहें तो कई वोटर्स मताधिकार से कहीं वंचित न रह जाएं।

बीएलओ के बारे में पता नहीं

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से वोटर आईडी कार्ड के लिए फॉर्म डिस्ट्रिब्यूशन और   वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने के लिए जो बूथ वाइज बीएलओ अप्वाइंट किए गए हैं, लेकिन उनके बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है। ऐसे में वोटर आईडी अथवा वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है.वोटर आईडी और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से अवेयरनेस कैंपेन नहीं चलाया गया, यही वजह है कि कई लोगों को इस बाबत जानकारी नहीं है और वे वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने अथवा वोटर आईडी बनाने के लिए भटक रहे हैं। इसके अलावे डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से अप्वाइंट किए गए बीएलओ की लिस्ट तो बनाई गई है, पर  आमलोगों के बीच इसका डिस्ट्रिब्यूशन नहीं किया गया है।