अब तक आए महज 501 वोटर आईडी कार्ड

वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर से दिसंबर माह के बीच कुल 1,99,979 वोटर आईडी कार्ड के एप्लिकेशन आए थे। इन सभी का डाटा फीड कर वोटर आईडी कार्ड के लिए लखनऊ भेज दिया गया हैं, लेकिन अभी तक महज 501 वोटर आईडी कार्ड बनकर ही आ सके हैं।

कई जिलों का है वर्कलोड

वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में काम करने वाले भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सिर्फ सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले एरिया के वोटर आईडी कार्ड अभी बनकर आ रहे हैं। चूंकि न्यू वोटर आईडी कार्ड बनाने वाली कंपनी के उपर कई जिलों का वर्क लोड है। इसलिए प्रिंटिंग मशीन से वोटर आईडी कार्ड निकलने में टाइम लग रहा है। इसके अलावा मैनपावर की भी कमी है।

फरवरी वाले कार्ड कब आएंगे?

वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर एक फरवरी से वोटर आईडी कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन का प्रॉसेस भी शुरू हो गया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब पुराने वोटर आईडी कार्ड ही बनकर नहीं आए हैं तो फरवरी वाले वोटर आईडी कार्ड कब तक बनकर आएंगे। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर भी मैनपावर की कमी है। इस चक्कर में संडे को भी सेंटर खोलना पड़ता है।

मतदाता पहचान पत्र जैसे ही आएंगे। वैसे ही बीएलओ उनका वितरण शुरू कर देंगे। जितने मतदाता कार्ड आए थे, उन्हें वितरित किया जा रहा है।

गौरव वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी