-विधानस5ा निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का होगा पुनरीक्षण, 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट होगी जारी

BAREILLY: विधानस5ा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके तहत लोगों को वोट बनवाने और वोट में गड़बड़ी को 5ाी ठीक कराने का मौका मिलेगा। 26 दिसंबर से वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण शुरू होगा और 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इस बार आयोग के निर्देशों के तहत 1400 वोटर पर एक बूथ बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत बरेली डिस्ट्रि1ट की स5ाी 9 विधानस5ा क्षेत्रों में बूथों की सं2या 3239 से बढ़कर 3347 पहुंच गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बूथ सिटी में 411 और सबसे कम कैंट में 331 बने हैं।

शेड्यूल के तहत बनेगी वाेटर लिस्ट

-26 दिसंबर 2017 को वोटर लिस्ट का ड्रा3ट जारी होगा

-26 दिसंबर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक 1लेम और ऑ4जे1शन 5ारे जाएंगे

-30 दिसंबर 2017, 15 जनवरी और 29 जनवरी 2018 को आरड4ल्यू और ग्राम स5ा की मीटिंग के दौरान फोटो इले1ट्रॉल रोल का मिलान किया जाएगा

-31 दिसंबर 2017, 7 जनवरी, 21 जनवरी और 28 जनवरी 2018 को बीएलओ और पोलिटिकल पार्टी के द्वारा 1लेम और आ4जे1शन किए जाएंगे

-26 दिसंबर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक घर घर जाकर बीएलओ स्पेशल ड्राइव चलाएंगे

-26 दिसंबर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक डुप्लीकेट वोटर्स का नाम 5ाी लिस्ट से काटा जाएगा

-ईआरओज के द्वारा 8 फरवरी 2018 को 1लेम और आ4जे1शन का निस्तारण किया जाएगा

-9 फरवरी से 19 फरवरी 2018 तक डाटा अपडेट करने के साथ-साथ वोटर लिस्ट की प्रिंटिंग की जाएगी

-21 फरवरी 2018 को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी

विधानस5ा निर्वाचन क्षेत्र वाइज पोलिंग बूथ की सं2या

विधानस5ा क्षेत्र पूर्व निर्धारित पोलिंग बूथ स6ा5ाजन के बाद पोलिंग बूथ

118-बहेड़ी 376 390

119-मीरगंज 353 367

120-5ाोजीपुरा 375 393

121-नवाबगंज 353 364

122-फरीदपुर 343 357

123-बिथरी चैनपुर 390 406

124-बरेली 406 411

125-कैंट 325 331

126-आंवला 318 328

टोटल 3239 3347