BAREILLY :

फरीदपुर के पूर्व सभासद व उनके परिजनों के वोटर लिस्ट से नाम काटने के मामले में बीएलओ व लेखपाल के खिलाफ एफआईआर होगी। एसडीएम ने मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

कार्रवाई के निर्देश

निकाय चुनाव में वार्ड पांच से विजेन्द्र यादव ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया था। उनका व उनके परिवार के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। नाम न होने पर उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था। विजेन्द्र यादव पिछले 35 वर्षो से फरीदपुर में रह रहे हैं। वह दो बार पालिका सदस्य रह चुके हैं। उनकी पत्नी मिथिलेश भी सभासद रह चुकी हैं। इसके बाद भी उनके वोट काट दिए गए। उनको नोटिस भी तामील नहीं कराए गए। विजेंद्र ने डीएम व निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की। वोट काटे जाने के पीछे साजिश करार दिया। विजेन्द्र की पत्नी मिथलेश ने वेडनसडे को एसएसपी कार्यालय पर बताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह करेंगी। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने मिथलेश की तहरीर पर बीएलओ शालिनी गंगवार और लेखपाल पंकज यादव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।