दिन-मंडे, टाइम- दोपहर के 2.29 बजे
कलेक्ट्रेट कचहरी में स्थित मतदाता पंजीयन दफ्तर के बाहर मंडे दोपहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग मतदाता पंजीयन दफ्तर के कर्मचारियों के लंच से वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। किसी को न्यू वोटर के लिए फार्म-6 की तलाश थी, तो कोई वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन कराने के लिए फार्म-8 ढूंढ रहा था। मौके पर मौजूद पब्लिक मायूस थी, सब यही सोच कर आए थे कि हफ्ते का पहला दिन है, काम आसानी से हो जाएगा मगर जो हुआ, वो उनकी उम्मीदों के बिलकुल उलट था। मतदाता पंजीयन ऑफिस खुलने का समय मार्निंग 10 से शाम 5 बजे तक है और लंच दोपहर एक बजे से दो तक होता है। लेकिन मंडे को लंच टाइम खत्म होने के बाद भी ऑफिस में ताला लटका हुआ था।

हाय रे प्रशासन की व्यवस्था
एक ओर तो डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने 1 फरवरी से वोटर आईडी कार्ड बनाने और करेक्शन की कवायद शुरू  कर दी है, वहीं दूसरी तरफ गोरखपुराइट्स अभी भी वोटर आईडी कार्ड के लिए परेशान हैं। मतदाता पंजीयन ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी लोगों की समस्या सुलझने का नाम नही ले रही है। अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर पंजीयन ऑफिस जाने वाले लोगों को मायूसी ही हाथ लग रही है।

10 दिसंबर से पहले नहीं ठीक होगा सर्वर
मतदाता पंजीयन ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी ने आई नेक्स्ट रिपोर्टर को बताया कि अभी फिलहाल फार्म-6 और फार्म-8 जमा कराने का प्रॉसेस चल रहा है, लेकिन सर्वर में प्रॉब्लम आने के कारण कंप्यूटर में डाटा फीडिंग नहीं हो रही है। उसने बताया कि संभवत 10 फरवरी से ही सभी फार्म की डाटा फीडिंग हो सकेगी। अभी वही वोटर आईडी कार्ड लखनऊ से बनकर आ रहे हैं जिनकी फीडिंग पहले हो चुकी है। दरअसल वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जमा हुए फॉर्म का डाटा कंप्यूटर में फीड कर लखनऊ भेजा जाता है, वहां से वोटर आईडी कार्ड बनकर वापस आता है।

कहीं वोट डालने के सपने पर न लग जाए ताला
मेरे वोटर आईडी कार्ड में फोटो गलत लगा हुआ है। फोटो चेंज कराने के लिए मैं मतदाता पंजीयन ऑफिस पहुंचा, लेकिन ताला बंद मिला। बोला गया कि लंच हुआ है। दोपहर 2 से 2.30 तक इंतजार करता रहा, लेकिन ताला नहीं खुला।
लकी

मुझे अपने फैमिली मेंबर्स के वोटर्स आईडी कार्ड में करेक्शन कराना है। पिछले दो महीने से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है, फार्म-8 कब का भरकर जमा कर चुका हूं, लेकिन जब भी आओ यहां की सर्वर प्रॉब्लम बरकरार रहती है। आखिरकार इनका सर्वर कब ठीक होगा।
आनंद गुप्ता

मेरे वोटर आईडी कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत है। किसी तरह ऑफिस से छुट्टी लेकर कचहरी आया था, लेकिन मतदाता पंजीयन ऑफिस में ताला बंद है। करीब एक घंटे वेट से वेट कर रहा हूं, लेकिन कोई नहीं आया। यह कहकर लौटा दिया गया कि सर्वर में प्राब्लम है।
रिंकू

जो वोटर आईडी पुराने हैं, वह लखनऊ से अभी बनकर आए नहीं हैं। उनके आने के बाद ही दूसरे वोटर कार्ड संशोधन के लिए लगाए जाएंगे, अभी कंप्यूटर में टेक्निकल प्राब्लम चल रही है।
एम.रहमान, रजिस्ट्रार

509 वोटर आईडी कार्ड बनकर आ गए हैं। डुप्लीटकेट और संशोधन का कार्य एक फरवरी से शुरू होना था, लेकिन सॉफ्टवेयर में टेक्निकल प्रॉब्लम आने के चलते अभी शुरू नहीं हो सका है।
संतोष कुमार राय, सदर तहसीलदार

 

report by : amarendra.pandey@inext.co.in