2076 ने किया ऑनलाइन अप्लाई

सिटी में बूथ लेबल पर वोटर आईडी कार्ड बनाने का अभियान चलाया गया। एक नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में अंतिम दिन तक करीब 2076 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को वोटर आईडी कार्ड देने का प्रोसेस चल रहा है। इसमें फार्म नंबर सिक्स भरने वालों की तादाद 1786, फार्म नंबर सेवेन के लिए 7 और फार्म नंबर आठ के लिए 283 के लिए लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है।

मोबाइल पर मिलेगी बूथ की जानकारी

मतदाता पुनरीक्षण प्रोग्राम में जहां वोटर्स की तादाद में इजाफा हुआ है, वहीं बूथ भी बदल गए हैं। इसकी जानकारी के लिए इनफार्मेशन सिस्टम डेवलप कर दिया गया है। एसएमएस बेस्ड इलेक्टर इनफार्मेशन सिस्टम से 9212357123 नंबर पर एसएमएस करके बूथ की जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए मोबाइल के राइट मैसेज आप्शन में जाकर PEPIC स्पेस EPIC NO। लिखकर एसएमएस करने से जानकारी मिल जाएगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र पर छपे नंबर को इपिक नंबर कहते हैं। एसएमएस करने के थोड़ी ही देर बाद बूथ के साथ ही वोटर का नाम और पते की जानकारी मोबाइल पर आ जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन्स पर वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़े कई एप्स मौजूद हैं जिनको डाउनलोड करके आसानी से मतदाता बना जा सकता है।

वोटर बनने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन में बढ़ोत्तरी हुई है। सिटी में यह सिस्टम लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है।

गौरव वर्मा, एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन