SARAIKELA: आदित्यपुर नगर निगम निर्वाचन में शत-प्रतिषत मतदान एवं जागरूकता को लेकर समर्पण एवं सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से गीत-नाट्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता अभियान के तहत आदित्यपुर नगर निगम के रायडीह मोड, इच्छापुर, कुलुपटांगाव कल्याणकुंज में समर्पण के कलाकारों ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से मतदाताओं को जानकारी दी। कलाकारों ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा वोट के दिन जो सोएगा, वो पांच वर्ष मौका खोयेगा। युवा हो तुम देश की शान, जागो, उठो करो मतदान। बहकावे में तुम कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना। जागरूक समाज की होगी तभी पहचान, जब होगा शत-प्रतिशत मतदान। न नशे से, न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से। छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। हम युवाओं की यही पुकार, सशक्त लोकतंत्र अबकी बार। करे नगर का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान, हम सब भारत की नारी है, वोट के हक की बराबर की अधिकारी हैं, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है, मतदान से मत घबराओ, नागरिकता का फर्ज निभाओ जैसे कई नारे व स्लोगन के जरिये मतदान का वातावरण तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर वोट की महता एवं अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर कई गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार सहाय, डीपीआरओ राहूल भारती, कलाकारों में मेरियन सोरेन, दिनेश कुमार, संजय भारद्वाज, ललिता, लखन उरावं, ¨टकू, रोहित, सरयू, पूनम, नीलम, काजल कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही।