'मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस' से हुई कैंपेनिंग

वोटर को अवेयर करने के लिए एनएसएस का यह कारवां 'मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस' से सिटी में चारों ओर रवाना हुआ। गोरखपुर यूनिवर्सिटी से इस बस की शुरुआत हुई, जो सबसे पहले रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां वालंटियर्स ने वोटर्स को अवेयर करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी पेश किए गए। वहीं पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से भी वालंटियर्स ने वोटर्स को अवयेर करने का काम किया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में ऑर्गेनाइज इस रैली में अपर जिलाधिकारी गौरव वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट आरके तिवारी भी मौजूद रहे।

'गावों में मतदान' संग 'जनता जागेगी'

वोटर अवेयरनेस की कड़ी में एनएसएस वालंटियर्स द्वारा दो नुक्कड़ नाटक पेश किए गए। इसमें दीप शिखा पांडेय के डायरेक्शन में हुए 'गावों में मतदान' नाटक में अवनीश, पूजा, प्रवीण यादव, प्रवीणधर दुबे, विनय, विपुल, पवन, नेहा, अल्का, रोमिशा, सोनाली, शशिकांत, निहाल, आकाश और देवेंद्र ने अपनी परफॉर्मेंस दी। वहीं आकाश वर्मा के डायरेक्शन में ऑर्गेनाइज 'जनता जागेगी' नाटक में अम्बुज, अजय, पूजा, रूपाली, कल्पना, नैना, संजय, मारकण्डेय और देवेश ने परफॉर्म किया। 18 से स्टार्ट हुई 'मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस' कई जिलों में वोटर्स को अवेयर कर 23 जनवरी को लखनऊ पहुंचेगी।