VARANASI : लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए वोटर्स को अवेयर करने के वास्ते नौ मई शुक्रवार को सुबह सात बजे बीएचयू में मालवीय भवन से एक्स स्टूडेंट्स की ओर से पदयात्रा निकाली जाएगी। 'वोट बनारस' के नाम से निकाली जा रही इस पदयात्रा में बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर्स, एलमनाईज, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, सामाजिक संगठनों के सदस्य और प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे। पदयात्रा के संयोजक मनीष खत्री के अनुसार पदयात्रा का नेतृत्व बीएचयू लॉ स्कूल के पूर्व हेड एवं डीन प्रोफेसर एमसी बिजावत करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में बीएचयू में वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहा। हमारा मकसद सर्व विद्या की राजधानी महामना की इस बगिया और बनारस में वोटिंग के लिए लोगों को इंस्पायर करना है। मालवीय भवन पर महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद निकलने वाली यह पदयात्रा कैम्पस के रिहाइशी इलाकों में घूमने के बाद वापस मालवीय भवन पर आकर खत्म होगी।