भीड़ से बचने के लिए चुना दोपहर का टाइम

GORAKHPUR : इलेक्शन में वोट देने के लिए वोटर्स ने टाइम नहीं बल्कि अपनी सुविधा को तरजीह दी। किसी ने मार्निग का टाइम चूज किया तो किसी ने शाम का। एक वर्ग ऐसा भी था जिसने भीड़ से बचने के लिए चिलचिलाती दोपहर का टाइम सेलेक्ट किया, यह क्लास था एलीट सीनियर सिटीजन। दोपहर ख् बजे से ब् बजे तक वोटिंग प्रतिशत को चेक करने के लिए आई नेक्स्ट ने सिटी के कई पोलिंग बूथ का दौरा किया। जिसमें बड़ी संख्या में सिटी के एलीट लोग मिले जिन्होंने वोट देने के लिए दोपहर का टाइम सेलेक्ट किया था।

कम भीड़ और कम टेंशन

गोलघर में रहने वाले दिनेश सिंगानिया दोपहर ढाई बजे अपनी फैमिली के साथ कार्मल पोलिंग सेंटर पर वोट देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मार्निग में भीड़ ज्यादा होती है और इवनिंग में भी भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन दोपहर के समय बूथ में सन्नाटा होता है। जब अपने ही व्हीकल से आना था तो फिर सन्नाटे वाला टाइम यूज करने से भीड़ में लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाती है। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में बिजनेसमैन अरूण सेठी की फैमिली ने भी दोपहर के वक्त वोट किया। उनका भी कहना था कि गर्मी के चलते दोपहर में बूथ पर वोटर्स की संख्या कम हो जाती है और तब बिना लाइन लगाए ही आराम से वोट डाल सकते हैं।