-ईआरओ नेट पर एंट्री के दौरान मिलीं सिमिलर डेमोग्राफिकल एंट्री

-600 से कम वोटर्स वाले पोलिंग सेंटर्स भी किए जाएंगे खत्म

BAREILLY: बरेली में 20,360 वोटर ऐसे हैं, जिनके वोट एक से अधिक बूथ पर हैं। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान सीईओ पोर्टल पर डाटा एंट्री और ईआरओ नेट पर फार्म 7 की फीडिंग के दौरान दो-दो नाम पकड़े गए हैं। बरेली की 9 विधानसभा क्षेत्रों की 20,360 डीएसई (डेमोग्राफिकल सिमिलर एंट्रीज) से 40,720 इलेक्टर प्रभावित हो रहे हैं। चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (सीईओ) ने इन सभी वोटर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं। 21 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बरेली डिस्ट्रिक्ट की समीक्षा की जाएगी।

मृत वोटर की एंट्री न होने पर नाराजगी

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान डुप्लीकेट वोटर के साथ-साथ मृत वोटर्स की पहचान कर भी लिस्ट से हटाना है, लेकिन बरेली में ईओ पोर्टल व ईआरओ नेट पर फार्म 7 फीडिंग के रिकार्ड के मुताबिक अभी तक कोई भी मृत वोटर नहीं मिला है। इस पर इलेक्शन कमीशन की ओर से नाराजगी भी जाहिर की है और फिजिकल वेरिफिकेशन कर सही लिस्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र वाइज दो वोट वाले वोटर्स की संख्या

एसी डीएसई इफेक्टेड इलेक्टर्स

118-बहेड़ी 2519 5038

119-मीरगंज 2371 4742

120-भोजीपुरा 2331 4662

121-नवाबगंज 2803 5606

122-फरीदपुर 2392 4784

123-बिथरी चैनपुर 2438 4676

124-बरेली 2382 4764

125-बरेली कैंट 1593 3186

126-आंवला 1531 3062

------------------------------

टोटल 20360 40720

435 पोलिंग स्टेशन होंगे मर्ज

इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के तहत 600 वोटर्स से कम संख्या वाले पोलिंग स्टेशन नहीं रखे जाएंगे। इन्हें दूसरे पोलिंग स्टेशन में मर्ज कर दिया जाएगा। बरेली डिस्ट्रिक्ट में ऐसे 435 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें वोटर्स की संख्या 600 से कम है। इनमें सबसे ज्यादा सेंटर 263 बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। उसके बाद नंबर 78 नवाबगंज और 49 भोजीपुरा का आता है। इसके अलावा बरेली विधानसभा क्षेत्र में 1, कैंट में 2, बहेड़ी में 4, मीरगंज में 8, फरीदपुर में 10, और आंवला में 20 पोलिंग सेंटर्स मर्ज किए जाएंगे। एक पोलिंग सेंटर्स में 1200-1300 से अधिक वोटर्स नहीं रखे जाएंगे।