1 जनवरी 2014 से काउंटिंग

25 जनवरी को नेशनल वोटर डे है। चुनाव आयोग इस तारीख से वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे, कटवाने, संशोधन की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने वाला है। जिन लोगों ने अब तक वोटर बनने के लिए आवेदन नहीं किया है, वो इस अभियान के तहत अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। इस अभियान का लाभ उन युवाओं को सबसे ज्यादा मिलेगा, जिनकी एज 1 जनवरी 2014 को 18 साल कम्प्लीट हो रही है।

10 जनवरी से बटेंगे वोटर आईडी

जिन लोगों ने 1 अक्टूबर से स्टार्ट वोटर रिवीजन ड्राइव के तहत फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8 व फॉर्म-002 फिलअप करा है। उन सबको 10 जनवरी से फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड इश्यू किये जाएंगे। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर आरएन बाजपेई ने बताया कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को घर-घर जाकर पब्लिक तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है।

आज लास्ट डेट

1 अक्टूबर से 18 दिसंबर तक जितने लोगों ने भी एप्लाई किया है। उन सबकी डिटेल चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर (ईआरएमएस) में अपडेट करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर है। इलेक्शन ऑफिसर्स के अनुसार 24 दिसंबर से सॉफ्टवेयर को लखनऊ से ही बंद कर दिया जाएगा। लिहाजा, तब कोई भी डाटा फीडिंग संभव नहीं हो सकेगी। फिर सिर्फ एकसूत्रीय कार्यक्रम वोटर आईडी कार्ड का डिस्ट्रिब्यूशन रहेगा।