तीनों तहसीलों में बनाए सेंटर्स

जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की माने तो मतदाता सूची में अपना नाम डलवाने के लिए लोगों के जिले की तीनों तहसीलों में सेंटर्स बनवाए गए हैं। मेरठ, सरधना और मवाना तहसीलों में जिले के सातों विधानसभा के लोग अपने नजदीकी तहसील में पहुंचकर नाम अपडेट करा सकते हैं।

सबसे पहले फॉर्म-6

अधिकारियों की मानें तो सबसे पहले अपने नजदीकी तहसील में बनाए गए सेंटर में पहुंचकर लेकर उसे ठीक से भर लें। अगर फॉर्म को भरने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो सेंटर्स में बैठे लोगों से भी भरा सकते हैं। या जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात कर फॉर्म को भर सकते हैं।

एड्रेस प्रूफ को ये डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी  

- राशन कार्ड की कॉपी

- वोटर आईडी कार्ड की कॉपी

- ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी

- बिजली के बिल की कॉपी

- टेलीफोन के बिल की कॉपी

- पासपोर्ट की कॉपी

 

एज प्रूफ को ये डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी

- हाई स्कूल की मार्कशीट

- जन्म प्रमाण पत्र

- एक लेटेस्ट फोटो

लगेंगे 15 दिन

जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की माने तो वोटिंग लिस्ट मेंं नाम अपडेट कराने के लिए 15 दिन लग जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर पर जाकर इंक्वायरी और बाकी इंक्वायरी में समय लग जाता है उसके बाद लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी जाती है।

'काम शुरू हो गया है। अभी तो थोड़े कम लोग आ रहे हैं। अधिकतर लोगों के नाम अपडेट पहले ही हो चुके हैं। तमाम डॉक्युमेंट के साथ जाएंगे तो काम आसानी से हो जाएगा.'

- विरेंद्र कौशिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी