इस चरण में कुल 1,018 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद होगी सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं.

जिन 10 जिलों में मतदान होना है, उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं. इस चरण के लिए 18,374 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 1,77,91,893 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 77 महिलाओं सहित 1018 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में करीब 30,000 ईवीएम का प्रयोग हो रहा है. इस चरण में मिर्जापुर और सोनभद्र ऐसे जिले हैं जो नक्सल प्रभावित हैं.

ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएस), पुलिस, और होमगार्ड के एक लाख से अधिक जवानों की तैनाती की गई है.

उधर, आजमगढ़ जिले के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 300 (तरवा) पर आज पुनर्मतदान हो रहा है. गौरतलब कि आजमगढ़ के इस बूथ पर दूसरे चरण के तहत 11 फरवरी को मतदान हुआ था.

National News inextlive from India News Desk