कई मंत्रियों का भविष्य दांव पर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 49 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। पूर्व के तीन चरणों में मतदान के दौरान हुई घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। आज के मतदान में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं और मंत्रियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो जायेगा।

आज के मतदान की खास बातें

  • उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिले के 49 सीटों पर 1.08 करोड़ मतदाता 12500 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डालेंगे।
  • इस चरण में 345 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री जैसे अमित मित्रा, पूर्णेन्दु बसु, चन्द्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय शामिल हैं।
  • चौथे चरण में 40 महिला उम्मीदवार की किस्मत दांव पर।
  • सारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार और अलीपुर जेल में बंद पूर्व परिवहन और खेल मंत्री मदन मित्रा उतर 24 परगना जिले के कमरहटी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • संयुक्त चुनाव अधिकारी के अनुसार 49 सीटों के लिए 12 हजार 481 मतदान केंद्रों तथा 27 सहायक बूथों पर चुनाव कर्मी व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान पहुंच चुके हैं। इस चरण में 75000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।


सुरक्षा की चौकस व्यवस्था
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पूर्व के तीन चरणों में मतदान के दौरान हुई घटनाओं से चुनाव आयोग ने सबक लिया है। चौथे चरण में दो जिले हावड़ा व उत्तर 24 परगना की 49 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में 1.08 करोड़ मतदाता 40 महिला प्रत्याशियों समेत 345 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे। दोनों ही जिलों की सभी सीमाओं की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। विधाननगर व हावड़ा के कई इलाकों के होटल, रेस्तरां व लॉज की तलाशी ली गई ताकि बाहरी असमाजिक तत्वों को रोका जा सके। यह चरण तृणमूल कांग्रेस के लिए काफी अहम है क्योंकि इसमें नौ मंत्री व एक पूर्व मंत्री के भाग्य का फैसला होना है। वहीं वाममोर्चा व उसके सहयोगी कांग्रेस और भाजपा के लिए भी लड़ाई निर्णायक है क्योंकि इस चरण में भाजपा नेत्री रूपा गांगुली और पार्टी के एक मात्र निवर्तमान विधायक शमिक भट्टाचार्य भी मैदान में हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk