FB पर भी उठाया कदम

साल 2012 की तरह इलेक्शन कमीशन ने इस बार भी ह्यूमन चेन बनाने का किया फैसला

वोटर को मोटिवेट करने के लिए स्लोगन और लोगो भी मांगा

LUCKNOW: चुनावी बिगुल बुधवार को सुनाई पड़ेगा। इलेक्शन कमीशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब बारी है आपकी। वोट देकर लोकतंत्र के भागीदार बनने की। साल 2012 की तरह इलेक्शन कमीशन ने इस बार भी ह्यूमन चैन बनाने का फैसला किया है। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की ई-चैन भी बनायी जाएगी। इसमें सभी लोग इस अभियान से जुड़ सकें। इसके लिए चीफ इलेक्ट्रोलर अफसर के फेसबुक पेज को लाइक करना होगा।

इस तरह जुड़ें ई चैन से

चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर उमेश सिन्हा ने बताया कि इस अभियान से जुड़ने के लिए सिर्फ हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/voiceofvoters पर जाकर लाइक करना होगा। यहां आपको चुनाव से जुड़ी प्रदेश की सारी अपडेट भी मिलेगी। इतना ही नहीं आपके मन में उभर रहे चुनाव से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिलेंगे। वहीं, जो लोग अभी वोटर नहीं बने हैं, उनके पास अभी भी मौका है। वे अब भी वोटर बन सकते हैं।

लोगो और स्लोगन भी

इस पेज पर जुड़ने वालों से वोटर को मोटिवेट करने के लिए स्लोगन और लोगो भी भेजने को कहा गया है। मतदाताओं के इस योगदान को बाद में बेस्ट स्लोगन और बेस्ट लोगो के अवार्ड के लिए भी शामिल किया जाएगा।