16 सितंबर को होगी गिनती
पीएम नरेंद्र मोदी के मैजिक का आज बड़ा इम्तिहान है. देश की तीन लोकसभा सीटों और 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावा इन वोटों की गिनती 16 सितंबर को होगी. हालांकि यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी परीक्षा होनी है. राज्य में नोएडा समेत 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

वडोदरा और मैनपुरी पर रहेगी नजर
गुजरात की वड़ोदरा लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लिये वड़ोदरा की सीट खाली की थी. इसके साथ ही गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. गौरतलब है कि ये सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में थीं. इसके अलावा मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव का टेस्ट होना है. एसपी अध्यक्ष की खाली की हुई सीट से उनके भतीजे के बेटे तेज प्रताप के उपचुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर यूपी की 11 विधानसभा में 10 पर बीजेपी का कब्जा था.

कौन-कौन से हैं क्षेत्र
यूपी में नोएडा, सहारनपुर नगर, बिजनौर, निघासन, ठाकुरद्वारा, रोहनियां, लखनऊ ईस्ट, सिराथू, हमीरपुर, बलहा और चरखारी में उपचुनाव हो रहे हैं. राजस्थान की चार, पश्चिम बंगाल की दो, छत्तीसगढ़ और आंध्र की 1-1 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों की पांच सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. टीआरएस चीफ के. चंद्रशेखर राव ने सीएम बनने पर यह सीट खाली की थी.

Hindi News from India News Desk




National News inextlive from India News Desk