शांतिपूर्ण उत्साह से भरा रहा मतदान
शांतिपूर्ण ढंग से लोगों के भारी उत्साह के बीच में असम में दोपहर 3 बजे तक करीब 67 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा 45 फीसद है। पांच राज्यों के लिए होने वाले विधानसभा चुनावों के क्रम में आज असम और पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है । कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे चुनाव अब तक शांतिपूर्ण ढ़ग से जारी हैं। असम के वर्तमान मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी अपना वोट डालने जोरहट के मतदान केंद्र पर गए।

कड़ी सुरक्षा में मतदान प्रारंभ
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान जारी है। असम के जोरहट में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उत्साह से अब ये साफ है कि वो असम के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की 18 विधानसभा सीटों तथा असम की 65 सीटों पर शांतिपूर्ण सुबह सात बजे शुरू हुआ। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके चल रहा है। पश्चिम बंगाल के 18 सीटों में से पांच पर शाम छह बजे तक और अन्य सीटों पर अपराह्न चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं असम में पहले चरण में 539 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

वाम मोर्चे के साथ कांग्रेस
पश्चिम बंगाल में करीब 40 लाख मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबा कर 133 प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगाएंगे। यहां पर मुख्य लड़ाई माकपा की अगुवाई वाले वाममोर्चा व उसके सहयोगी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने भी इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रथम चरण के इस चुनाव से राज्य के दो मंत्रियों सुकुमार हांसदा व शांतिराम महतो के भाग्य का भी फैसला होना है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हवाई निगरानी के लिए दो हेलीकॉप्टर और नौ एयर एंबुलेंस तैयार रखा गया है। बारूदी सुरंग निरोधक दस्ता भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। राज्य के जिन जिलों में चुनाव होना है उनमें माओवाद प्रभावित पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा शामिल हैं। इसके लिए 4,945 बूथ बनाए गए हैं।

सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम
कोलकाता में संयुक्त चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षा बल विभिन्न इलाकों में पहुंच चुके हैं। झारखंड व ओडिशा से सटी सीमा को सील कर दिया गया है। सभी संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। तीन जिलों में संवेदनशील बूथों की संख्या 1962 है। वहीं असम में सोमवार को पहले चरण के चुनाव में 65 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसमें 539 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई तीताबार विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल माजुली सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

प्रथम चरण में सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार
पहले चरण के चुनाव में करीब 96 लाख मतदाता हैं। इनके लिए 12 हजार 190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। असम में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक सुचारू मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण के चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस ने सभी 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि भाजपा 54 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) ने 27 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। असम गण परिषद 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं 280 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk