-टीचर्स डे के उपलक्ष्य में बुकवाला और आई नेक्स्ट स्कूलों में कर रहा है आयोजन

-सभी क्लास के बच्चे फेवरेट टीचर सेलेक्ट करने के लिए डालेंगे वोट

ALLAHABAD: बच्चों को सही दिशा दिखाने और उनका व्यक्तित्व गढ़ने में टीचर्स की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए टीचर्स की खास अहमियत होती है। क्लास में बच्चे अपने टीचर्स से विशेष तौर पर इंटरैक्ट होते हैं। कुछ से उनका इंटरैक्शन क्लास रूम के बाहर होता है। इसमें से कौन स्टूडेंट्स का सबसे फेवरेट है? यह तय होगा वोटिंग से। क्लास फ‌र्स्ट से बारहवीं तक के छात्र वोट डालकर बेस्ट टीचर का सेलेक्शन करेंगे। यह मौका लेकर आए हैं बुकवाला और आई नेक्स्ट।

दो दिन चलेगा प्रोग्राम

पंाच सितंबर को टीचर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है। इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने के चलते एक्टिविटी का शुरुआत मंगलवार एक सितंबर से हो जाएगी। पहले दिन सभी बच्चों को वोट डालने का मौका मिलेगा। उन्हें सिर्फ अपने फेवरेट टीचर की मार्किंग करनी होगी। वोटों की गिनती दूसरे दिन की जाएगी और रिजल्ट टीचर्स डे की पूर्व संध्या पर घोषित कर दिया जाएगा। विजेता टीचर को बुकवाला और आई नेक्स्ट की तरफ से अट्रैक्टिव गिफ्ट दिया जाएगा।

आज इन स्कूलों में पड़ेंगे वोट

-बिशप जार्ज स्कूल एंड कालेज, सिविल लाइंस सुबह नौ बजे से

-महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, तेलियरगंज सुबह 11 बजे से