-कैंट स्टेशन व डीएलडब्ल्यू में बने बूथ

VARANASI

रेलवे मेंस यूनियन की अगुवाई में दो दिवसीय वोटिंग गुरुवार से होगी। इसके लिए कैंट रेलवे पर चार बूथ और काशी से व्यासनगर व लोहता से सराय कंसराय तक दो मोबाइल बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन की ओर से भी मतदान कराए जाएंगे। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव राजेश सिंह ने बताया कि बनारस क्षेत्र में दो दिनों में ख्9क्म् रेलकर्मी मतदान करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मोबाइल बूथ पर चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

हड़ताल के पक्ष में वोट

डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन के मीडिया प्रभारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि क्भ् सूत्रीय मांगों को लेकर वोटिंग कराया जाएगा। इसके पहले तीन दिनों तक उत्तरीय रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले मतदान कराए गए। इनमें 90 परसेंट से अधिक रेलकर्मी हड़ताल के पक्ष में वोट किए हैं। गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से क्षुब्ध रेलकर्मी हड़ताल करने के लिए मतदान करा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर का परिणाम रेलवे बोर्ड को सौंपकर हड़ताल की नोटिस दी जाएगी। इसके बाद भी केंद्र सरकार की ओर से मांगें पूरी नहीं करने पर नोटिस में दी गई तिथि से रेलकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के जोनल सहायक महामंत्री एनबी सिंह ने बताया कि पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल में क्क् व क्ख् फरवरी को मतदान होंगे। इसकी काउंटिंग गोरखपुर में की जाएगी।