इलाहाबाद समेत कुल 38 जनपदों में सुबह दस से शाम पांच बजे तक मतदान

प्रदेश में बने 80 बूथ, स्लिप के लिए 20 व बैलेट पेपर के लिए 18 काउंटर

ALLAHABAD: बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे समाप्त होगा। इसके लिए बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से कुल 80 बूथ बनाए गए हैं। बैलेट पेपर और स्लिप के लिए भी अलग-अलग कई काउंटर बनाए गए हैं। बता दें कि 25 पदों के लिए कुल 298 अधिवक्ता किस्तम आजमा रहे हैं। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के लिए पूरे प्रदेश से 25 सदस्यों का चुनाव होना है। इसके लिए 27 व 28 मार्च को मतदान होगा।

पीठासीन अधिकारी सुभद्र नाथ राय ने बताया कि जिले में कुल 494 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, मतदान से सम्बन्धित मतपत्र, मतदाता सूची एवं समस्त आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो चुकी है। चुनाव मतपत्र द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। चुनाव में कुल 298 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रत्येक मतदाता को बार कौंसिल द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाने पर ही मतदान की अनुमति दी गई है।

इस तरह करना होगा मतदान

बार कौंसिल के चुनाव में मतदाता को मतपत्र पर मत देने के लिए वरियता क्रम में अंक लिखना होगा। दोनों तरफ से डबल कामा लगाना अनिवार्य है। मतदाता को परिचय पत्र प्रस्तुत करने पर मतदान अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पर हस्ताक्षर कराने एवं परिचय पत्र पर मुहर लगाने के बाद मतपत्र दिया जाएगा। मतपत्र के साथ एक लिफाफा भी दिया जाएगा।

इन जिलों में होगा मतदान

निर्वाचन अधिकारी राजाराम यादव ने बताया कि इलाहाबाद के अलावा आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, औरेया, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, शामली, संभल, उन्नाव व वाराणसी में मतदान होगा। मतदान के लिए कुल 80 बूथ बनाए गए हैं। बैलेट पेपर निर्गत करने वाली स्लिप के लिए 20 काउंटर तथा बैलेट पेपर वितरित करने के लिए 18 बूथ बनाए गए हैं।