हंगामे से शुरूआत

नगर निगम के 90 वार्ड और मेयर के लिए वेडनसडे को पोलिंग शुरू हुई।

पार्षद के लिए 738 और मेयर पोस्ट के दस कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला ईवीएम पर लॉक करने के दौरान जगह-जगह हंगामा हुआ। पोलिंग शुरू होते ही खेरिया मोड़ स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज के पोलिंग स्टेशन पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा शुरू हुआ। इसके बाद पुलिस और प्रशासन का दिन सिटी में जगह-जगह फर्जी मतदान, वोटिंग लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम में खराबी को लेकर हुए उपद्रव से जूझते बीता। इसे काबू करने के दौरान एक सीओ लेवल के अधिकारी का सिर फूट गया तो पुलिस की लाठी से कई लोगों का भी खून बहा। पोलिंग के अंतिम दौर में फर्जी मतदान को लेकर दिन में पत्थर बरसाने का गवाह बनी देवरी बसई रोड का इलाका एडीएम सिटी के बंधक बनने का नजारा भी अपनी आंखों से देखा।

गर्मी भी मार गई

उमस भरी गर्मी के बीच सिटी में हुई पोलिंग के शुरूआती दो घंटे में आगराइट्स वोट डालने के लिए जमकर निकले। इसके बाद जैसे-जैसे पारा चढऩे के साथ गर्मी बढ़ी लोगों के पोलिंग बूथ पर पहुंचने की तादाद भी कम होती गई। शुरूआती दो घंटे में सिटी में 12 फीसदी वोट डाले गए। इसके बाद यह आंकड़ा उसके आसपास नहीं पहुंच सका। हालांकि दोपहर बाद आसमान में उमड़े बादलों और हल्की बूंदा-बांदी से खुशनुमा हुए मौसम में लोग फिर वोट डालने निकले। नगर निगम के पिछले इलेक्शन में 45.93 फीसदी लोगों ने वोट का इस्तेमाल किया था। इस बार यह आंकड़ा छह फीसदी नीचे गिर गया।

मायूस भी लौटे

 मौसम के साथ जगह-जगह हुई झड़प ही नहीं जगह-जगह लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होना भी इसकी एक वजह रहा। लिस्ट से नाम गायब होना और फर्जी वोट चुनाव के दौरान लोगों की नाराजगी की वजह भी बना। चार महीने पहले ही एसेंबली इलेक्शन में अपने वोट डाल चुके लोग वेडनसडे को पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मायूस लौटते रहे। उनके हाथों में एसेंबली इलेक्शन में वोट इस्तेमाल करने के लिए तैयार की गई स्लिप के अलावा वोटर आईकार्ड भी था। लेकिन, उनका नाम इस बार की वोटर लिस्ट में कहीं ढूंढे नहीं मिला। मंटोला, देवरी बसई रोड, खेरिया मोड़ ही नहीं तमाम वार्ड में लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाशते नजर आए।

जिले में 68 फीसदी मतदान

नगर निगम के साथ जिले में निकाय चुनाव के तहत वेडनसडे को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के लिए भी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। जिले में निकाय चुनाव के दौरान कुल 68.8 फीसदी वोटर्स ने ईवीएम का बटन दबाया। फतेहपुर सीकरी, बाह, शमशाबाद, एत्मादपुर और अछनेरा में नगर पालिका परिषद के लिए लोगों ने वोट डाले। वहीं, पिनाहट, फतेहाबाद, खेरागढ़, जगनेर, दयालबाग और स्वामीबाग के लोगों ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को चुनने के उत्सव में शरीक हुए। सिटी में जगह-जगह उपद्रव की स्थिति के उलट कस्बों और गांव में हालात शांतिपूर्ण रहे। कुछ जगह पर जरूर हल्का-फुल्का असंतोष नजर आया, लेकिन हालात काबू में रहे।